Breaking
Sun. Mar 30th, 2025

जमशेदपुर में रामनवमी, ईद और सरहुल को लेकर प्रशासन सतर्क, शांति समिति के साथ बैठक

जमशेदपुर।जमशेदपुर में आगामी त्योहारों—रामनवमी, ईद, हिंदू नववर्ष और सरहुल—को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जिला प्रशासन ने केंद्रीय शांति समिति और रामनवमी अखाड़ा समिति के साथ अहम बैठक की। सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने की। प्रशासन ने सभी समितियों से त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अनुशासन का पालन करने और निर्धारित नियमों का पालन करने की अपील की।

स्वयंसेवकों को मिलेगा सम्मान

उपायुक्त ने बैठक में कहा कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने, तय समय पर विसर्जन कराने और बेहतर कार्य करने वाले स्वयंसेवकों और अखाड़ा समितियों को सम्मानित किया जाएगा। वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि केंद्रीय समिति 100 वॉलंटियर और प्रत्येक अखाड़ा समिति 25-25 वॉलंटियर को चिन्हित कर प्रशासन को सूची सौंपे। इन स्वयंसेवकों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे और वे प्रशासन के साथ मिलकर शांति बनाए रखने में सहयोग करेंगे।

त्योहारों में नियमों का पालन जरूरी

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि पर्व-त्योहार खुशियां मनाने का अवसर होता है, लेकिन इसे संयमित और अनुशासित तरीके से मनाना जरूरी है। उन्होंने अपील की कि जुलूस के दौरान शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन न किया जाए, जुलूस में अश्लील या भड़काऊ गाने न बजाए जाएं और ध्वनि उत्सर्जन मानकों का पालन किया जाए। सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने और केवल प्रमाणिक जानकारी साझा करने की सलाह भी दी गई।

सुरक्षा व्यवस्था और विसर्जन के निर्देश

वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि साकची गोलचक्कर और स्वर्णरेखा घाट के लिए कम से कम 50-50 स्वयंसेवकों की सूची केंद्रीय समिति द्वारा प्रशासन को दी जाएगी। सभी अखाड़ा समितियों को अपने स्वयंसेवकों की सूची स्थानीय थाना में जमा करने का निर्देश दिया गया है। जुलूस में पारंपरिक हथियारों का प्रदर्शन केवल प्रशिक्षित लोग ही करें, और आग या कांच से कलाबाजी करने से परहेज करें।

अखाड़ा समितियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे झंडा बांधते समय ऊंचाई का ध्यान रखें ताकि बिजली के तारों से कोई दुर्घटना न हो। विसर्जन जुलूस तय समय सीमा में संपन्न हो और प्रमुख चौक-चौराहों पर 5-7 मिनट से अधिक समय तक कलाबाजी का प्रदर्शन न किया जाए।

Related Post