Breaking
Wed. Apr 2nd, 2025

डालसा की मोबाइल वेन पहुंची पोटका ब्लॉक चलाया विधिक जागरूकता अभियान

जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर डालसा के मोबाइल वेन पहुंची पोटका ब्लॉक हिंसलबिल,पोटका,टांगरसाई,सानग्राम,मदनसाई,मुकुंदपुर,देवली आदि गांव में जा कर ग्रामीणों को कानून के सम्बंध में जागरूक किया और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क विधिक सेवा कैसे प्राप्त कर सकते हैं इस बात की जानकारी दी गई। हमारे समाज में फल फूल रहे डायन प्रथा भूत प्रेत जैसे अंधविश्वास से दूर रहने की सलाह दी साथ ही बाल विवाह,घरेलू हिंसा,नशा मुक्ति,मानव तस्करी,साइबर ठगी आदि से जागरूक किया और लोगों के बीच डालसा के कार्य और उद्देश्य से सम्बंधित बुकलेट बांटे गए। इसके साथ ये भी आश्वस्त किया गया अगर कोई योग्य व्यक्ति किसी सरकारी सुविधाएं से वंचित हो तो उसे योजनाओं से जुड़ने हेतु हमारे लीगल एड क्लिनिक पोटका में संपर्क करने के लिए कहा गया कि उसके समस्या का निदान किया जाएगा। आज पोटका पहुंचे जागरूकता वेन में जमशेदपुर के पी एल वी जोबा रानी बास्के,रितेश कुमार,सुनीता कुमारी,सीमा देवी एवं पोटका लीगल एड क्लिनिक के पी एल वी चयन कुमार मंडल और छकु माझी उपस्थित रहे।

Related Post