Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

सरकारी स्कूल में युवक की हत्या, खून से लथपथ मिला शव

जमशेदपुर: शहर में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। उलीडीह ओपी अंतर्गत राष्ट्रीय मध्य विद्यालय कुंवर सिंह रोड के सरकारी स्कूल में एक 24 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

स्कूल के अंदर मिला खून से लथपथ शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह स्कूल पिछले चार दिनों से बंद था। शुक्रवार सुबह जब पेरिस पुट्टी (मरम्मत) के काम के लिए स्कूल खोला गया, तब दूसरी मंजिल के एक क्लासरूम में खून से सना शव मिला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

गले को धारदार हथियार से रेता गया

पुलिस जांच में सामने आया कि युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। मृतक की पहचान सौरव शर्मा उर्फ़ पवन के रूप में हुई है।

परिवार को रातभर नहीं मिला सुराग

मृतक की बहन नीतू बोपाई ने बताया कि सौरव घर का इकलौता बेटा था। गुरुवार रात जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार ने उसे काफी खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह जब स्कूल के बाहर भीड़ देखी गई, तब घटना की जानकारी मिली।

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल, पुलिस हत्या के कारणों और अपराधियों की तलाश में जुटी है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस हर एंगल से घटना की पड़ताल कर रही है।

Related Post