Breaking
Wed. Mar 26th, 2025

ट्रैफिक चेकिंग देख घबराई महिला स्कूटी से गिरी कर हुई जख्मी, आईसीयू में भर्ती

जमशेदपुर । टेल्को थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान एक अपने नाबालिग बच्चे के साथ जारही महिला घबराकर अपनी स्कूटी से गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।उसे इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना टेल्को के डीलर्स हॉस्टल के पास की है, जहां पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी।

टाटा मोटर्स कर्मचारी मोहम्मद फैयाज की पत्नी सिरिन अपने नाबालिग बेटे के साथ घर लौट रही थीं। रास्ते में एक बंपर के कारण उनकी गाड़ी धीमी हुई, तभी उन्होंने आगे पुलिस चेकिंग होते देखा। घबराहट में संतुलन बिगड़ने से वे सड़क पर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला खुद असंतुलित होकर गिरी थीं। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।

यह घटना ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान लोगों में अनावश्यक डर और घबराहट के कारण होने वाले हादसों की ओर इशारा करती है। प्रशासन को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है, ताकि लोग नियमों का पालन करें और बेवजह घबराने से बचें।

Related Post