Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

जमशेदपुर: परसुडीह पुलिस ने प्रमथनगर में हुई चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

जमशेदपुर। परसुडीह थाना पुलिस ने प्रमथनगर निवासी समित्री घोष के फ्लैट में 19 मार्च को हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों—यश शर्मा और गोल्डन कुमार सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने उनके पास से 35 हजार रुपए नगद, एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, 4.220 ग्राम गलाया हुआ सोना, मोबाइल फोन, घड़ी, चोरी के पैसों से खरीदी गई अपाचे मोटरसाइकिल और एक आईफोन बरामद किया है।

इस संबंध में शुक्रवार को डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) फ़ैज़ अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यश शर्मा के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। हाल ही में जेल से छूटने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया। मानवीय आसूचना के आधार पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब इनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य संभावित मामलों की जांच में जुटी है।

Related Post