मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा का वार्षिक आम सभा 19 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के आगामी सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। शाखा अध्यक्ष युवा अंशुल रिंगासिया ने जानकारी दी कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कार्यकारिणी समिति द्वारा निवर्तमान अध्यक्ष युवा रवि गुप्ता को चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
चुनाव पदाधिकारी श्री रवि गुप्ता ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक दिशा-निर्देश और तिथियों की जानकारी जल्द ही घोषित की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया के सभी चरणों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाएगा, और यह प्रक्रिया 19 अप्रैल 2025 को संपन्न होगी।
मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा समाज सेवा, युवा विकास और सामाजिक कल्याण के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयासरत है। आगामी सत्र में भी संगठन अपने उद्देश्यों को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
अंशुल रिंगासिया,
अध्यक्ष
विजय सोनी,
सचिव
प्रतीक अग्रवाल,
कोषाध्यक्ष