सरायकेला।आदित्यपुर क्षेत्र के उद्योगों को उनकी जरूरत के मुताबिक कुशल श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए श्रम विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। इसी क्रम में शुक्रवार को जियाडा सभागार में उद्योगपतियों और स्किल्ड प्रशिक्षण संस्थानों के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल का उद्देश्य उद्योगों को प्रशिक्षित कार्यबल प्रदान करना और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
समझौते के तहत, छात्रों को कुशल बनाने के लिए प्रशिक्षण की लागत जियाडा और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से वहन की जाएगी। एमओयू कार्यक्रम में जिला उपायुक्त (डीसी) रवि शंकर शुक्ला, श्रम अधीक्षक अविनाश कुमार, जियाडा के आरडीडी दिनेश रंजन, एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, इसरो अध्यक्ष रूपेश कतरियार, राजकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य डॉ. श्रीकांत प्रसाद, और कई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संचालक मौजूद रहे।
श्रम अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि इस समझौते के तहत उद्यमी संगठन अपनी आवश्यकता के अनुसार कुशल श्रमिकों की जानकारी श्रम विभाग को देंगे। इसके बाद, श्रम विभाग विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों से योग्य श्रमिकों को चयनित कर पहले उद्योगों में प्रशिक्षण दिलवाएगा, फिर करार के तहत उन्हें कम से कम दो वर्षों तक संबंधित उद्योग में सेवा देने की अनिवार्यता होगी।
इस समझौते को उद्योग जगत और प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने सराहा और इसे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक अहम कदम बताया। इस पहल से न केवल उद्योगों को कुशल श्रमिक मिलेंगे, बल्कि बेरोजगार युवाओं को भी स्थायी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।