Breaking
Mon. Mar 24th, 2025

भूमिज भाषा मैट्रिक एवं +2 शत प्रतिशत रिजल्ट ।

झारखण्ड ट्राईबल भूमिज कौंसिल दाड़ीयासाई द्वारा आयोजित भूमिज भाषा माध्यमिक एवं +2 परीक्षा का रिजल्ट 2024 में शत प्रतिशत विधार्थी सफल हुए .। ज्ञात हो कि भूमिज भाषा में पहली बार 2024 में मैट्रिक के साथ साथ वर्ग 5, वर्ग – 8 एवं + 2 का परीक्षा भी ली गई थी। दो विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। प्लस टू में गुरुबारी सरदार ने 135 अंक के साथ अव्वल रहे । प्लस टू के सभी छात्र / छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास किये । वहीं मैट्रिक में लखपति सरदार सर्वाधिक 157 अंक हासिल कर अव्वल रहे। द्वितीय स्थान शांतना सरदार 154 अंक तथा संगीता सिंह 143 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे । और मैट्रिक का शेष छात्र -छात्राएं भी प्रथम श्रेणी से पास हुए। वर्ग आठवीं में पेमोला सरदार 73 अंक हासिल किये और वर्ग में टॉपर रहे तथा वर्ग 5वां में अनीता सरदार और पिंकी सरदार संयुक्त रूप से टॉपर रहे।. दोनों का अंक 86-86 रहे ।. 5 और 8वां का शेष विधार्थी भी अच्छे अंक लाकर पास किये । सफल सभी विधार्थियों को सचिव, युधिष्ठिर सरदार की और से उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।.

Related Post