जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 13 बी में बुधवार देर रात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर करोड़ों की चोरी को अंजाम दिया। मकान मालिक मोहम्मद अखलाक खान ने गुरुवार सुबह जब घर का हाल देखा तो उनके होश उड़ गए। चोरों ने अलमारी तोड़कर करीब 95 लाख रुपये के गहने और 6 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।
कैसे हुआ वारदात को अंजाम?
मोहम्मद अखलाक खान पहले खाड़ी देश में काम करते थे, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण अब शहर में रह रहे हैं। वे अपनी पत्नी के साथ दो मंजिला मकान में रहते हैं, जबकि उनके दोनों बेटे बाहर रहते हैं। घटना के समय उनकी बहू भी मायके गई हुई थी।
बुधवार रात करीब 1 बजे चोर गली के रास्ते से होकर बालकनी तक पहुंचे और ग्रील का ताला काटकर घर में घुस गए। फिर निचले तल पर जाकर दो कमरों में रखे गहनों और नकदी को समेटकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
गुरुवार सुबह चोरी का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों का सुराग मिल सके। पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी।
इस चोरी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।