Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

जमशेदपुर: तीसरी मंजिल से गिरकर पेंटर की मौत, परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा

जमशेदपुर । टेल्को थाना क्षेत्र के ज्योतिनगर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पेंटिंग का काम कर रहे पेंटर विश्वजीत राय (37) तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें आनन-फानन में टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कैसे हुआ हादसा?

मूल रूप से ओडिशा के निवासी विश्वजीत राय वर्तमान में गोविंदपुर थाना अंतर्गत गुड़ाबांदा जयरा टोला में अपने ससुराल में रहते थे। वे 10 वर्षों से ठेकेदार कप्पू गोंडल के अधीन पेंटिंग का कार्य कर रहे थे। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे वे ज्योतिनगर में सतेंद्र साहू के मकान पर पेंटिंग कर रहे थे। काम के दौरान जब वे सीढ़ी पर चढ़े, तो दीवार खिसकने से उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक विश्वजीत राय अपने पीछे चार छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन गहरे सदमे में आ गए।

मुआवजा देने की घोषणा

घटना के बाद मकान मालिक सतेंद्र साहू ने मृतक के परिजनों को 1 लाख रुपये और ठेकेदार कप्पू गोंडल ने 1.70 लाख रुपये मुआवजे के रूप में देने की घोषणा की है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं इसमें कोई लापरवाही तो नहीं हुई।

Related Post