Breaking
Tue. Mar 18th, 2025

चाईबासा में मोबाइल छीनकर भाग रहे दो चोरों को भीड़ ने पकड़कर पीटा, पुलिस के हवाले किया

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला के गुटुसाईं मोहल्ले में मंगलवार को एक युवती से मोबाइल छीनकर भाग रहे दो चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

मोबाइल छीनकर भाग रहे थे चोर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुटुसाईं मोहल्ले में एक युवती सड़क पर जा रही थी, तभी दो उचक्कों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया और भागने लगे। युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग सतर्क हो गए और दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया।

गुस्साए लोगों ने की पिटाई, पुलिस को सौंपा

गुस्साए लोगों ने मौके पर ही दोनों चोरों की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों आरोपियों को सौंप दिया।

शहर में बढ़ रही मोबाइल छिनतई की घटनाएं

चाईबासा शहर में हाल के दिनों में मोबाइल छीनने की घटनाएं बढ़ गई हैं। राह चलते लोगों को निशाना बनाकर बदमाश उनके हाथों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Related Post