Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

अजय बारीक की हत्या का आरोपी सूरज उर्फ छोटू वर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बड़ाजामदा थाना कांड संख्या-14/25 दिनांक- 17 मार्च, धारा 103(1) BNS के प्राथमिक अभियुक्त सूरज वर्मा उर्फ हनी सिंह उर्फ छोटू (24 वर्ष) पिता स्व० राजकुमार वर्मा, टंकीसाई, बड़ाजामदा निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक हिरासत में भेजा। ज्ञात हो कि 16 मार्च की रात करीब 8 बजे अजय बारीक और सूरज उर्फ छोटू वर्मा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद छोटू वर्मा ने अपने पास रखे धारदार चाकू से अजय के पेट में वार कर दिया। इस हमले से अजय गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तत्काल अजय को टाटा स्टील, नोवामुंडी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी छोटू वर्मा मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

Related Post