Breaking
Tue. Mar 18th, 2025

जमीन विवाद में पिटाई से घायल संजीव श्रीवास्तव की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

जमशेदपुर । परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों ने 54 वर्षीय संजीव श्रीवास्तव की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

पड़ोसियों ने घेरकर की पिटाई

घटना सोमवार रात की है जब संजीव श्रीवास्तव घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले संतोष, आनंद, रोहित, आयुष समेत दो अन्य लोगों ने उन्हें घेर लिया और लात-घूंसों से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल संजीव को आरोपी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

परिवार का आरोप – पुलिस ने नहीं की मदद

संजीव की बेटी पिंकी ने बताया कि उनके पिता पेशे से कन्वाई चालक थे री और अधिकतर घर से बाहर रहते थे। घर में उनकी चार बेटियां रहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन को लेकर पहले भी कई बार विवाद हुआ था और मामला परसुडीह थाना में भी गया था, लेकिन हर बार समझौता कर दिया जाता था।

पिंकी का कहना है कि जब वे अपने पिता पर हुए हमले की शिकायत लेकर थाने पहुंचीं, तो पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की। बाद में परिवारवालों ने संजीव को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस पर उठे सवाल, जांच जारी

संजीव की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related Post