जमशेदपुर के जाने-माने कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार अपनी निःस्वार्थ सेवा और समर्पण से सैकड़ों मरीजों की जिंदगी बचा चुके हैं। उनकी मेहनत और लगन ने न सिर्फ जमशेदपुर, बल्कि पूरे क्षेत्र में उन्हें एक प्रेरणा बना दिया है।
हर मरीज के लिए उम्मीद की किरण
एमजीएम अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार वर्षों से जमशेदपुर में कैंसर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। उनका लक्ष्य सिर्फ बीमारी का इलाज करना नहीं, बल्कि मरीजों को मानसिक और भावनात्मक रूप से भी मजबूत बनाना है। उन्होंने कई गरीब और जरूरतमंद मरीजों का मुफ्त में इलाज कर उनकी जिंदगी बचाई है।
आधुनिक तकनीकों से कर रहे इलाज
डॉ. कुमार अपने अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीकों और नई दवाओं का उपयोग कर मरीजों को बेहतरीन उपचार उपलब्ध करा रहे हैं। उनका कहना है, “अगर कैंसर का समय पर इलाज किया जाए, तो इसे हराया जा सकता है। सही इलाज और सकारात्मक सोच से मरीज ठीक हो सकते हैं।”
गरीब मरीजों की कर रहे मदद
डॉ. अरुण कुमार सिर्फ इलाज ही नहीं, बल्कि गरीब मरीजों के लिए मुफ्त परामर्श, सस्ती दवाइयां और जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं। उन्होंने कई सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम भी शुरू किए हैं, ताकि लोग शुरुआती लक्षणों को समझकर समय पर इलाज करवा सकें।
मरीजों और परिजनों का भरोसा
डॉ. कुमार से इलाज करा चुके मरीज और उनके परिवार वाले उनकी तारीफ करते नहीं थकते। एक मरीज के परिजन ने कहा, “जब हमें पता चला कि हमारे परिवार में किसी को कैंसर है, तो हम डर गए थे। लेकिन डॉ. अरुण कुमार ने हमें उम्मीद दी और अब हमारे मरीज की सेहत में सुधार हो रहा है।”
समाज को दिया संदेश
डॉ. अरुण कुमार का कहना है कि कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं रही। अगर लोग सही समय पर जांच कराएं और सावधानी बरतें, तो इसे रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि तंबाकू और अन्य हानिकारक पदार्थों से दूर रहें और नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवाएं।
डॉ. अरुण कुमार: एक जीवनदूत
जमशेदपुर के लिए डॉ. अरुण कुमार सिर्फ एक डॉक्टर नहीं, बल्कि हजारों मरीजों के लिए जीवनदूत बन चुके हैं। उनकी निःस्वार्थ सेवा और समर्पण ने कई लोगों को नई जिंदगी दी है। उनके योगदान को सलाम!