Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

रांची पुलिस ने अमन साहू गिरोह के कल्लू बंगाली समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया

अंधारी ढोढा के पास 11 मार्च की सुबह कुछ अपराधियों ने गाड़ी पर हमला किया और अमन साहू को छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान अमन साहू मारा गया। एफआईआर के अनुसार, एटीएस को 38 राउंड गोलियां चलानी पड़ीं। इस दौरान उनका एक जवान भी घायल हो गया।

 

*अमन साहू को होटवार जेल शिफ्ट करने का मिला था आदेश*

 

एटीएस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने एफआईआर में बताया कि अभियुक्त अमन साहू को होटवार जेल शिफ्ट करने का आदेश मिला था। इसी क्रम में 9 मार्च को सुबह 11:00 बजे एटीएस की टीम रांची के धुर्वा कैंप से रायपुर के लिए रवाना हुई। 10 मार्च को रात 8:30 बजे रायपुर सेंट्रल जेल से अमन साहू को एटीएस को सौंपा गया। अमन साहू को स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाया गया था और दो गाड़ियां आगे-पीछे स्कॉट कर रही थीं। पूरी टीम रायपुर, अंबिकापुर, रामानुजगंज और रमकंडा होते हुए रांची आ रही थी। जब 11 मार्च को एटीएस की टीम पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोढा के पास पहुंची, तो 6-7 अज्ञात अपराधियों ने पूर्व दिशा की तरफ से उनकी गाड़ी पर बम से हमला किया। इस दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी भी की। हमलावरों का इरादा हथियार छीनने और सभी की जान लेने का था। इस बीच जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की।

Related Post