जमशेदपुर। होली, रामनवमी और ईद को देखते हुए जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़भाड़ वाले बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और शांति सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभानी होगी।
पुलिस कर्मियों को मिली नई पहचान
बुधवार को सीसीआर परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में एसएसपी किशोर कौशल ने ट्रैफिक पुलिस, बाइक पेट्रोलिंग टीम और शक्ति कमांडो को विशेष जैकेट प्रदान किए। इन जैकेटों में रेडियम लगा हुआ है, जिससे रात के समय पुलिसकर्मियों की पहचान आसानी से हो सकेगी। इससे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।
होली तक विशेष चौकसी, हुड़दंगियों पर रहेगी नजर
होली के दौरान 15 मार्च तक पुलिस विशेष निगरानी रखेगी। बाजारों में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि लोग बिना किसी डर के खरीदारी कर सकें। हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी।
ईद और रामनवमी के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम
ईद और रामनवमी के दौरान निकलने वाले जुलूसों को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा और मजबूत की जा रही है। पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि जुलूसों के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर है।