सीनी:सरायकेला थाना अंतर्गत सीनी ओपी में तैनात आरक्षी अनिल कुमार झा (42 वर्ष) की ड्यूटी के दौरान अचानक गिरने से मृत्यु हो गई। यह दुखद घटना बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे घटी, जब वह अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ तैनात थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान अनिल कुमार झा अचानक बेहोश होकर गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। तुरंत उनके साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें उठाकर सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अनिल कुमार झा मूल रूप से पूर्वी सिंहभूम जिले के कदमा निवासी थे। वह अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। उनकी आकस्मिक मृत्यु की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
सहकर्मियों और अधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। सरायकेला पुलिस विभाग की ओर से दिवंगत आरक्षी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके अंतिम संस्कार में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।