जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टाटा स्टील बीपीआरएस प्लांट के पास स्थित नाले से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान जोजोबेड़ा निवासी भूषण मुखी (40) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार था और अक्सर आसपास के इलाकों में घूमता रहता था।
भूषण मुखी के पिता सब्जी विक्रेता हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, संभवतः घूमते-घूमते वह नाले में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और देर शाम शव को नाले से बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह महज एक दुर्घटना थी या किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई।