शादी का झांसा देकर 2 साल से प्रेमी के द्वारा प्रेमिका के साथ यौन शोषण मामले में, प्रेमी को कोवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस संबंध में प्रेमिका ने बताया कि 2023 में जमशेदपुर के एलबीएसएम कॉलेज में पढ़ने के दौरान कोवाली थाना अंतर्गत जामदा पंचायत के अरुप सरदार से दोस्ती हुई थी। दोस्ती होने के पश्चात एक दिन अरुप सरदार ने जामदा पंचायत स्थित अपने घर ले जा कर मेरे साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाया था। इस वक्त घर में कोई नहीं था। इसके पश्चात उन्होंने मेरा साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए रहा। प्रेमिका ने बताया 2 साल से इस तरह शारीरिक संबंध बनाने के पश्चात जब मैं शादी के लिए दबाव डाली तो प्रेमी अरुप सरदार शादी से साफ इनकार कर दी। तब थाने में यौन शोषण का एक मामला दर्ज कराया गया । बही कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान के द्वारा प्रेमी अरूप सरदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।