Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

सिंहभूम चैम्बर का होली मिलन समारोह आगामी रविवार, 16 मार्च को नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल परिसर, बिष्टुपुर में होगा आयोजित

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चैम्बर सदस्यों के लिये होली के शुभ अवसर पर पारिवारिक ‘होली मिलन समारोह’ का आयोजन रविवार, दिनांक 16 मार्च, 2025 को संध्या 7.30 बजे से नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल परिसर, बिष्टुपुर में आयोजित किया गया है। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

 

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि चैम्बर प्रत्येक वर्ष अपने सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों के मनोरंजन हेतु होली के शुभ अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन चैम्बर भवन में करता रहा है। लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों के दौरान चैम्बर सदस्यों की चैम्बर के कार्यक्रमों में बढ़ती सहभागिता और भागीदारी तथा चैम्बर सदस्यों की लगातार बढ़ती संख्या को लेकर होली मिलन समारोह का आयोजन चैम्बर से बाहर किसी बड़े स्थान पर करने की परंपरा शुरू की गई है जिससे चैम्बर सदस्य एवं उनके परिवार जन ज्यादा अच्छे से होली मिलन समारोह का आनंद उठा सके। इसी को ध्यान में रखते हुये चैम्बर सदस्यों के सुझाव पर इस वर्ष इसका आयोजन नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल, बिष्टुपुर में किया गया है। जिसमें चैम्बर सदस्य अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छी खासी संख्या में उपस्थित होंगेे।

 

उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि इस बार के होली मिलन समारोह को भव्य रूप में आयोजित किया जायेगा। जिसमें सदस्य एवं उनके परिवार जनों के लिये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गया है तथा इस अवसर पर उनके लिये स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था भी होगी जिसका लुत्फ सदस्य एवं उनके परिवारजन उठायेंगे।

 

इसकी तैयारी हेतु चैम्बर के सभी पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया तथा अन्य सदस्यगण इसकी तैयारी में जोर-शोर से लगे हुये हैं।

Related Post