Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

शेयर बाजार में नुकसान से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान

जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह नीमरोड निवासी संजीव कुमार (25) ने सोमवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह जब परिजन उसे उठाने गए तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो संजीव फंदे से लटका हुआ था। परिजन उसे तुरंत नीचे उतारकर एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

 

शेयर ट्रेडिंग में नुकसान बना आत्महत्या की वजह

 

संजीव सोशल मीडिया पर ऑनलाइन क्लास चलाता था। उसने अपना काफी पैसा शेयर ट्रेडिंग में निवेश किया था, लेकिन इसमें हुए नुकसान के कारण वह मानसिक तनाव में था। इसी तनाव की वजह से उसने आत्महत्या कर ली।

 

परिवार में मचा कोहराम

 

संजीव अपने परिवार में दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी एक बहन भी है। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

पुलिस कर रही जांच

 

घटना की सूचना मिलने के बाद सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Post