Breaking
Tue. Mar 11th, 2025

प्रेमिका के इनकार से आहत युवक ने घर के सामने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

बिहार: राजधानी पटना के दयाचक मोहल्ले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 28 वर्षीय मोनू ने प्रेमिका के घर के सामने खुद को गोली मार ली। मोनू दिल्ली में प्लंबर का काम करता था और अपनी प्रेमिका की शादी से एक दिन पहले दिल्ली से गांव लौटा था। उसने लड़की से शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन उसके इनकार करने पर आहत होकर आत्महत्या कर ली।

 

प्रेमिका के इनकार के बाद उठाया कदम

घटना बुधवार को स्थानीय टीओपी के पास हुई। मृतक के भांजे रोहित ने बताया कि मोनू और उसकी प्रेमिका कई सालों से संपर्क में थे। लड़की की शादी गुरुवार (6 मार्च) को तय थी। शादी से एक दिन पहले मोनू उससे मिलने पहुंचा और शादी की बात की, लेकिन लड़की ने परिवार की सहमति के बिना शादी से इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर उसने खुद को गोली मार ली।

 

2 दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था

मोनू दो दिन पहले ही दिल्ली से अपने गांव दयाचक आया था। प्रेमिका से शादी न होने के कारण वह तनाव में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

Related Post