सीसआईआर-एनएमएल जमशेदपुर में वन वीक वन थीम विज्ञान रथ का दौरा किया गया
सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला, जमशेदपुर ने विज्ञान रथ को हरी झंडी दिखाई, जिसे भारत के लोगों के बीच वन वीक वन थीम अनुसंधान गतिविधियों को लोकप्रिय बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
डॉ. (श्रीमती) एन. कलैसेल्वी, सचिव, डीएसआईआर, भारत सरकार और महानिदेशक सीएसआईआर ने 14 फरवरी 2025 को सीएसआईआर-आईएमएमटी भुवनेश्वर से विज्ञान आधारित शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने वाली पहल, विज्ञान रथ का उद्घाटन किया। यह अभिनव परियोजना ओडिशा, जमशेदपुर, झारखंड और पड़ोसी राज्यों के स्कूलों, कॉलेजों और समुदायों में जाएगी। तीन सप्ताह तक यह वैज्ञानिक ज्ञान का प्रसार करेगी और नागरिकों को भारत के विकास में योगदान देने हेतु प्रेरित करेगी। विज्ञान रथ का उद्देश्य विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण के अनुरूप विज्ञान और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह प्रयास व्यक्तियों को सशक्त बनाने और विशेष रूप से सीएसआईआर के माध्यम से भारत के भविष्य को आकार देने का वादा करती है।
विज्ञान रथ को अनुसंधान एवं विकास, खनन, खनिज, धातु और सामग्री (4एम) विषय के अनुसार डिजाइन किया गया है। देश भर में लगभग 25 सीएसआईआर प्रयोगशालाएं देश के खनिज और धातु संसाधनों के सतत उपयोग की दिशा में अनुसंधान, नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास के लिए इस थीम के तहत काम कर रही हैं।
सीएसआईआर-एनएमएल जमशेदपुर में विज्ञान रथ के दौरे पर, सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी ने राष्ट्र निर्माण में सीएसआईआर की गतिविधि के वैज्ञानिक ज्ञान और प्रचार के प्रसार में इस तरह की गतिविधि के महत्व पर प्रकाश डाला। विज्ञान रथ के साथ सीएसआईआर-एनएमएल और सीएसआईआर-आईएमएमटी के वैज्ञानिकों और तकनीकी अधिकारियों की एक टीम भी थी।
विज्ञान रथ ने सेंट पीटर्स इंग्लिश स्कूल, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, टाटानगर, जमशेदपुर महिला कॉलेज और को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर का दौरा किया और छात्रों से बातचीत की। रथ का भ्रमण करके तथा वैज्ञानिकों से बातचीत करके विद्यार्थी अत्यधिक संतुष्ट हुए।