Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

चलती ट्रेन में आग, बड़ा हादसा टला: बक्सर-टाटा एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन

जमशेदपुर: बक्सर से टाटानगर आने वाली ट्रेन नंबर 18184 बक्सर–टाटा एक्सप्रेस बुधवार को बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गई। पुरुलिया के पास छर्रा स्टेशन के नजदीक दोपहर में चलती ट्रेन की जनरल बोगी के बाथरूम में आग लग गई। बाथरूम से धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। तुरंत सतर्क यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोक दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

 

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया। तुरंत पुरुलिया से राहत ट्रेन और दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। वहीं, ट्रेन में मौजूद अग्निशामक यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

 

कैसे लगी आग? शॉर्ट सर्किट या यात्री की लापरवाही?

 

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन अपनी रफ्तार से पुरुलिया स्टेशन की ओर4 बढ़ रही थी, तभी अचानक छर्रा स्टेशन के पास जनरल बोगी के बाथरूम से आग की लपटें उठने लगीं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी यात्री द्वारा सिगरेट पीने से आग लगी हो। वहीं, शॉर्ट सर्किट को भी संभावित कारण बताया जा रहा है।

 

बड़ा हादसा टला, जान-माल का नुकसान नहीं

 

घटना के कारण ट्रेन को रोक दिया गया और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सतर्क रहने और नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Related Post