Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

गिट्टी का बिना चालान अवैध परिवहन करते ग्रामीणों ने हाइवा को पकड़ा

बिना चालान के अवैध रूप से परिवहन करते गिट्टी लोड एक हाइवा को गंगाडीह गांव में ग्रामीणों ने मंगलवार रात को पकड़ा एवं खनन विभाग से कार्रवाई की मांग की। वही इस दौरान संजय कुंडू एवं कृष्णा नंदी ने बताया कि लगातार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गिट्टी एवं बालू का बिना चालान के अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, इसके बावजूद कार्रवाई न होते देख उन्होंने कहा कि अब हम सब ग्रामीणों को सड़क पर उतरकर खनिज का अवैध परिवहन कर रहे वाहनों को रोकना पड़ रहा है वही संजय कुंडू ने बताया कि हाइवा ड्राईवर को जब गिट्टी के चालान की मांग की गई तो वह चालान दिखाने में और समर्थन जताया उन्होंने मांग कि इस तरह से बड़े पैमाने पर हो रहे गिट्टी – बालू के अवैध परिवहन से झारखंड सरकार को राजस्व की भारी हानि हो रही है। साथ ही साथ हम सबों को पैतालिस से पांच हजार प्रति ट्रैक्टर बालू का मूल्य देना पड़ रहा है। जिसके कारण हम सबों को आवास बनाने में कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही इस संबंध में खनन विभाग से अभिलंब मामले की जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा गिट्टी लोड हाईवा मटियाल से रसुनचोपा जा रहा था।

Related Post