Breaking
Wed. Mar 5th, 2025

जमशेदपुर में भारत आदिवासी पार्टी का धरना, पेसा कानून लागू करने समेत कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर : भारत आदिवासी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पेसा कानून को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर डीसी ऑफिस के समक्ष धरना दिया। पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रदेश युवा अध्यक्ष कार्तिक मुखी, निरंजन तिडू, अमृत तिडू, ज्ञान सिंह बंदिया, बिलचु लकड़ा, दीपक लकड़ा, दुर्गी मार्डी, भोगन हेम्ब्रम, अंता टुडू समेत 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

 

धरने के दौरान उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पेसा कानून को जल्द लागू करने, आदिवासियों को रोजगार से जोड़ने, डिमना बांध विस्थापितों को मुआवजा देने और टाटा कंपनी लीज नवीनीकरण कमिटी में स्थानीय विस्थापितों को शामिल करने जैसी प्रमुख मांगें रखी गईं।

 

धरने में शामिल आदिवासी नेताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की अपील की।

Related Post