आदित्यपुर।सरायकेला-खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर थाना क्षेत्र के माझी टोला निवासी जैदेव साई (32) ने सोमवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आनन-फानन में उसे टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार दोपहर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।
पत्नी से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम
मृतक के पिता मधुसूदन साई ने बताया कि जैदेव इमली चौक के पास गोलगप्पा का ठेला लगाता था। सोमवार दोपहर उसका पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर वह छत पर चला गया और फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब परिवार के लोग छत पर पहुंचे, तो उसे फंदे से लटका पाया। पड़ोसियों की मदद से तुरंत नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
नशे की लत बनी पारिवारिक कलह की वजह
परिजनों के अनुसार, जैदेव को नशे की लत थी, जिसकी वजह से उसका अक्सर पत्नी से विवाद होता था। चार साल पहले उसकी शादी हुई थी, उसकी पत्नी इस समय गर्भवती है और उनका चार साल का एक बेटा भी है। बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद और नशे की लत माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है।