Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

पोटका हितवासा फुटबॉल मैदान में ,पर्यावरण चेतना केंद्र बड़ा सिगदी, वन अधिकार समिति और हितवासा ग्राम सभा के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन

जमशेदपुर /पोटका

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत हितवासा गांव में पर्यावरण चेतना केंद्र बड़ा सिगदी, वन अधिकार समिति, और हितवासा ग्राम सभा के तत्वाधान में ग्राम प्रधान भागीरथ सरदार के अध्यक्षता एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में 25 फरवरी 2025 को हितवासा फुटबॉल मैदान में जंगल मेला आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जंगल मेला में जंगल ही जीवन एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के देशज ज्ञान पर परिचर्चा होगी। जंगल मेला में सुदूरवर्ती ग्रामीण वैद्धो का सम्मेलन का आयोजन होगी। जिसमें अपना-अपना जानकारी का आदान- प्रदान होगा। जिसमें लोग लता- पत्ता एवं वन औषधि का गुनो से अवगत होंगे। जंगल मेले में जंगल सामग्रियों का पहचान, मौसम आधारित जंगल से मिलने वाली आजीविकाओ के आधारित स्पोर्ट ,खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा तथा विभिन्न संस्कृत टीमों के द्वारा संस्कृतिक सामूहिक नित्य का आयोजन भी होगा जिसकी जानकारी पर्यावरण चेतना केंद्र के निर्देशक सिद्धेश्वर सरदार के द्वारा एक प्रेस वार्ता के माध्यम दिया गया। इस मौके पर पर्यावरण चेतना केंद्र के निर्देश सिद्धेश्वर सरदार, लखींन्दर सरदार, सनातन सरदार, अर्जुन सरदार ,आनंद सरदार, हरेंद्र सरदार, दशरथ सरदार ,दामु सोरेन, समाई किस्कु, गणेश सरदार अमीन सरदार आदि उपस्थित रहे

Related Post