Breaking
Fri. Feb 21st, 2025

शहिद कैप्टन करमजीत सिंह का अंतिम अरदास में शरीक हुई सीजीपीसी, हजारीबाग में सैकड़ो ने अर्पित की श्रद्धांजलि

देश की रक्षा की खातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले झारखंड राज्य में हजारीबाग जिला के रहने वा ले देश के युवा शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी की स्मृति में रखी गई अंतिम अरदास में सीजीपीसी के सदस्यों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोमवार को हजारीबाग गुरुद्वारा में संपन्न अंतिम अरदास में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आम सिख संगत ने भाग लेकर शहीद को सम्मान दिया।

इस मौके पर विशेष रूप से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू, श्री हरिमंदिर साहिब पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे शामिल हुए।

इस विशेष अवसर पर पटना साहिब गुरुद्वारा कमेटी द्वारा शोक संदेश पढ़कर सुनाया गया साथ ही पूरे सिख समाज की ओर से कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के पिता सरदार राजिंदर सिंह माता हरजीत कौर को शाल देकर समाज की ओर से सम्मानित किया गया। हजारीबाग गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव देवेंद्र सिंह बंटी ने मंच संचालन किया अंतिम अरदास के आयोजन साथ में कमेटी के सभी सदस्यों प्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग रहा।

Related Post