उत्तर प्रदेश : मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन में एक घर से पति, पत्नी और उनकी तीन बेटियों का शव मिला है.
मृतकों में पति मोइन, पत्नी असमा और उनकी तीन बेटियां अफ़्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, मोइन मिस्त्री का काम करता था. पड़ोसियों ने बताया कि घर के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था और अंदर से किसी तरह की हलचल नहीं हो रही थी.
शक होने पर जब पुलिस को सूचना दी गई तो दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया. पुलिस को मोइन और असमा के शव जमीन पर पड़े मिले, जबकि तीनों बच्चियों के शव बेड बॉक्स से बरामद हुए है.
पुलिस को एक साल की बच्ची की लाश बोरी में मिली है, उसकी भी हत्या करके लाश बॉक्स में छिपाई गई थी. बताया जा रहा है कि परिवार बुधवार शाम से लापता था और किसी ने उन्हें नही देखा था. गुरुवार को उनकी लाशें उन्हीं के घर में मिली हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने कहा, लिसाड़ी गेट थाने को एक घर में पांच शव मिलने की सूचना मिली थी. इसमें पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं.
सभी के सिर पर चोट के निशान: एसएसपी
एसएसपी ने कहा, ‘तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, घर के बाहर ताला लगा हुआ था, जब पुलिस अंदर पहुंची तो वहां पर 5 शव थे. सभी को सिर पर चोट लगी है. किसी भारी चीज से ये चोट आई है. मौत का सही कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन शुरुआती जांच में यह रंजिश का मामला लग रहा है. ऐसा लग रहा है कि बदला लेने के लिए हत्या की गई है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.’
इसी इलाके में घर बनवा रहा था मोईन
बताया जा रहा है कि मोईन अपने परिवार को लेकर करीब डेढ़ महीना पहले इस इलाके में पहुंचा था और वहां उसने एक किराए का मकान लिया था. घर की दीवारों पर प्लास्टर भी नहीं था. मोईन ने उसी इलाके में एक प्लॉट भी लिया था और वहां पर वह अपना मकान तैयार कर रहा था. बीते मंगलवार को ही मकान पर लेंटर डाला गया था. मकान बनने की खुशी में असमा ने लड्डू भी बांटे थे. मोहल्ले और परिवार के लोग हैरान हैं कि आखिर किसने हंसते-खेलते हुए परिवार को खत्म कर दिया.