Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

Breaking News: न्यू ईयर मनाने आए बेटे ने मां और 4 बहनों को मार डाला, सामूहिक हत्याकांड से मचा हड़कंप*

उत्तर प्रदेश:राजधानी लखनऊ में नए साल के मौके पर 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में आरोपी अरशद (उम्र 24 वर्ष) ने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी. इस हृदयविदारक घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया. नए साल के मौके पर आरोपी ने चार बहनों और मां को मार डाला.

नएस साल के पहले दिन लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में हुई घटना दिल दहलाने वाली है. आरोपी ने अपनी मां अस्मा समेत बहन आलिया (उम्र 9 वर्ष), अल्शिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) की हत्या की है. आरोपी युवक अरशद आगरा का बताया जा रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की और फील्ड यूनिट को भी बुलाकर सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है. आरोपी अरशद को घटना स्थल से गिरफ्तार किया गया है और इस मामले में विस्तृत जांच व अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इस हत्याकांड पर लखनऊ ती डीसीपी रवीना त्यागी ने कहा कि आज बुधवार (1 जनवरी 2025) को थाना नाका क्षेत्र से एक सूचना प्राप्त हुई. जिसमें बताया गया कि होटल शरणजीत के कमरे में 5 लोगों के शव पाए गए हैं, सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद एक युवक जिसका नाम अरशद है जो आगरा का रहने वाला है उसे हिरासत में लिया गया.

 

 

डीसीपी रवीना त्यागी ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि परिवारिक कलह के कारण इसने अपनी मां और 4 बहनों की हत्या की है. आगे की पूछताछ भी जारी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फील्ड यूनिट को भी बुलाकर सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है और जल्द ही आगे की जानकारी जो होगी वह बताई जएगी.

Related Post