Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

झारखंड में पहली बार लीड रहित पेसमेकर का सफल प्रत्यारोपण

रांची स्थित राज अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजेश कुमार झा (MD, DM- कार्डियोलॉजी) ने झारखंड, बिहार, और ओडिशा में पहली बार अबॉट कंपनी की एवियर लीड रहित पेसमेकर का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया। यह नवीनतम तकनीक पर आधारित उपकरण है, जो पारंपरिक पेसमेकर से कहीं अधिक सुरक्षित और प्रभावी है।

 

डॉ. झा ने जानकारी दी कि मरीज ने पहले पारंपरिक पेसमेकर सर्जरी करवाई थी, लेकिन पेसमेकर पॉकेट में संक्रमण हो गया था। मरीज की आयु अधिक होने के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी थीं, जिससे पारंपरिक उपचार जोखिम भरा हो सकता था। ऐसे में लीड रहित पेसमेकर प्रत्यारोपण को सर्वोत्तम विकल्प के रूप में चुना गया।

 

उन्होंने बताया कि इस अत्याधुनिक तकनीक की विशेषता यह है कि पूरी प्रक्रिया आधे घंटे से भी कम समय में संपन्न हो जाती है। प्रत्यारोपण के अगले ही दिन मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे यह विधि न केवल सुरक्षित बल्कि मरीज के लिए अत्यंत आरामदायक भी साबित हुई।

 

डॉ. झा ने इसे चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि झारखंड और आसपास के क्षेत्रों के मरीज अब इस अत्याधुनिक तकनीक का लाभ ले सकते हैं। इससे भविष्य में पेसमेकर से जुड़ी जटिलताओं और संक्रमण के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।

Related Post