Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

*भंडरा थाना क्षेत्र में खाई में गिरी कार ,तीन की मौत

घटना में बीएस कालेज के पूर्व प्राचार्य, उनके पुत्र और साले कि हुई मौत*

 

*लोहरदगा:* भंडरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई है। जानकारी अनुसार बीएस कालेज के पूर्व प्राचार्य गोस्सनर कुजूर का रांची में डायलिसिस करवाने के बाद उनके पुत्र डेविड कुजूर और उनका साला मारकुस कुजूर कार से लोहरदगा लौट रहे थे। इसी क्रम मे नंदिनी पुल के समीप कोटा मोड के समीप कार अनियंत्रित हो खाई में जा गिरी। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि प्रो. गोस्सनर कुजूर, उनके पुत्र डेविड कुजूर और साला मारकुस कुजूर की मौत हो गई। घटना की जानकारी के पश्चात स्थानीय पुलिस के सहयोग से मृतकों का शव सदर अस्पताल भेज दिया गया है। यहां डॉक्टरों ने तीनों की मृत्यु की पुष्टि कर दी। वहीं घटना के पश्चात मसीही समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं क्रिसमस का उत्साह गम में बदल गया है।

Related Post