Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

लातेहार पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

लातेहार :जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एक सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी का नाम कैला यादव उर्फ संदीप जी है, जो पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के हेडूम गांव का निवासी है।

 

पुलिस ने छापेमारी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए। बताया जा रहा है कि कैला यादव पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

 

लातेहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी लंबे समय से उग्रवादी गतिविधियों में संलिप्त था और क्षेत्र में आतंक फैलाने के लिए जिम्मेदार था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को पीएलएफआई के नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी।

 

इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की गई है और आगे की जांच जारी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि संगठन के अन्य सदस्यों और उनकी योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।

Related Post