Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

सरायकेला: झारखंड पुलिस एसोसिएशन शाखा का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न, नए पदाधिकारियों की घोषणा

सरायकेला। झारखंड पुलिस एसोसिएशन शाखा सरायकेला का आम चुनाव 22 दिसंबर 2024 को संघीय नियमों के तहत शांतिपूर्ण और निर्विरोध तरीके से सम्पन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया के दौरान नामांकन अवधि में प्रत्येक पद के लिए केवल एक ही नामांकन प्राप्त हुआ, जिसके कारण सभी उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया।

 

निर्वाचित पदाधिकारियों में दिलीप खलको को अध्यक्ष, मन प्रसाद राणा को सचिव, रामनाथ बानरा को उपाध्यक्ष और राकेश पांडेय को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन को सशक्त बनाने और पुलिस कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

 

चुनाव के बाद एसोसिएशन के सदस्यों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन में एकजुटता और सहयोग बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं के समाधान और उनकी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काम करने का संकल्प लिया।

Related Post