मध्य प्रदेश: प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 16 जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन और शाजापुर में कोल्ड डे रह सकता है.
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम के चलते तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट आई है. अगले 4-5 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं. भोपाल में दिसंबर की सर्दी ने 2 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक ही रात में पारा 4.5 डिग्री लुढक कर 7.8 डिग्री पहुंच गया, जो पिछले दो साल में सबसे कम है।
मध्यप्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम हवाओं के कारण यह ठंड बढ़ी है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और शाजापुर में कोल्ड डे रहेगा. जबकि जबलपुर, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, सागर, नर्मदापुरम, रायसेन, दमोह, नरसिंहपुर और सिवनी में ठंडी हवाएं चलेंगी.
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4-5 दिन तक ठंड का असर बना रहेगा और कई जिलों में कोल्ड डे के साथ ठंडी हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन और शाजापुर में विशेष रूप से कोल्ड डे रहने का अनुमान है. शेष जिलों में भी ठंडी हवाओं का असर देखने को मिलेगा.
यहां देखें तापमान
सोमवार-मंगलवार की रात प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. पचमढ़ी में पारा 3.5 डिग्री पर पहुंच गया. रायसेन में 3.6 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 4.1 डिग्री, राजगढ़ में 5 डिग्री, शिवपुरी के पिपरसमा में 5.3 डिग्री, छतरपुर के नौगांव में 5.5 डिग्री, उमरिया में 6.6 डिग्री, गुना-मनला में 7.4 डिग्री रहा.
वहीं धार, खंडवा, सागर, बैतूल, रतलाम, रीवा, टीकमगढ़, खजुराहो, मलाजखंड, दमोह, नर्मदापुरम और सतना में तापमान 10 डिग्री से कम रहा. बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 7.8 डिग्री, इंदौर में 8.7 डिग्री, ग्वालियर में 8.5 डिग्री, उज्जैन में 10 डिग्री और जबलपुर में 7 डिग्री तापमान रहा.