Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी गोविंद माझी को किया गिरफ्तार, हथियार और पर्चे बरामद

खूँटी: पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कर्रा थाना क्षेत्र के करमडीह जंगल में प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के उग्रवादी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी अभियान चलाया और जंगल में संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति को पकड़ा।

 

पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम गोविंद माझी उर्फ राजन दा बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और पीएलएफआई संगठन के दो पर्चे बरामद किए गए।

 

पुलिस ने गोविंद माझी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने खूंटी, रांची, सिमडेगा और चाईबासा जिलों में लेवी वसूली और आगजनी जैसी कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।

 

खूंटी पुलिस ने बताया कि गोविंद माझी की गिरफ्तारी से न केवल इन जिलों में उग्रवादी घटनाओं पर लगाम लगेगी, बल्कि पीएलएफआई संगठन की गतिविधियों पर भी बड़ा असर पड़ेगा। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Related Post