Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

सृष्टि चाईबासा ने 12वें स्थापना दिवस पर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए

चाईबासा: शहर की प्रमुख नाट्य एवं सामाजिक संस्था सृष्टि चाईबासा ने 3 दिसंबर को अपने 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर गरीब और असहाय लोगों की सेवा कर इसे विशेष रूप से मनाया। संस्था ने हर वर्ष की तरह इस बार भी सड़क किनारे जीवनयापन करने वाले जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े वितरित किए।

 

कार्यक्रम की शुरुआत स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने और अब तक किए गए सामाजिक कार्यों और जन-जागरूकता अभियानों पर चर्चा से हुई। इसके बाद भविष्य की योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए रणनीति बनाई गई।

 

रात्रि करीब 12 बजे संस्था के सदस्य चाईबासा शहर के विभिन्न स्थानों, जैसे रेलवे स्टेशन, गाड़ी खाना रोड, मंगल हाट, बस स्टैंड, सदर बाजार, पोस्ट ऑफिस चौक, कोर्ट परिसर, टुंगरी रोड और जैन मार्केट पहुंचे। वहां फुटपाथ पर रहने वाले बुजुर्ग, गरीब और असहाय लोगों के बीच गर्म कपड़े, जैसे कंबल, स्वेटर, टोपी, मफलर, और पेंट-कमीज वितरित किए गए।

 

संस्था के अध्यक्ष और संस्थापक प्रकाश कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “हमारी संस्था का गठन समाज के हित में कार्य करने और जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया है। हमारा लक्ष्य समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना और स्वच्छ, सुंदर समाज का निर्माण करना है।”

 

इस कार्यक्रम में प्रकाश कुमार गुप्ता, श्रेयश कुमार गुप्ता, नितेश लकड़ा, बसंत करवा, शिवलाल शर्मा, नवमी टोप्पो सहित सृष्टि चाईबासा के सभी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे। आम नागरिकों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम ने जरूरतमंदों को सर्दी के मौसम में राहत पहुंचाई और मानव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।

Related Post