Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

गोविंदपुर फायरिंग मामले में तीन हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

जमशेदपुर । गोविंदपुर थाना अंतर्गत प्रकाशनगर गरुड़बासा निवासी नवीन कुमार सिंह के घर पर 18 नवंबर को हुए फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में रोहित लोहार उर्फ गॉड बाबा, गौरव गोस्वामी और अमन कुमार शामिल हैं।

 

पुलिस ने इनसे एक देसी कट्टा और एक यामाहा मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी किशोर कौशल ने बताया कि कांड के उद्वेदन के लिए एक सिटी डीएसपी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।

 

जांच और गिरफ्तारी

 

एसआईटी ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर गुप्त सूचना के माध्यम से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

 

अपराध स्वीकार

 

गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं। उन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसपी ने बताया कि ये सभी हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं।

 

यह घटना स्थानीय समुदाय में सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय बनी हुई है, और पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Related Post