Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

एस० आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग, 2024-25

उद्घाटन मैच में मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब ने गत विजेता यंग झारखंड को पराजित कर चौंकाया*

 

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आज से शुरू हुए एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के उद्घाटन मुकाबले में गत वर्ष की ए-डिवीजन की चैंपियन टीम यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा को बी-डिवीजन से प्रोन्नत होकर पहली बार ए-डिवीजन में खेल रहे मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब ने तीन विकेट से पराजित कर न सिर्फ पूरे चार अंक बटोरे बल्कि प्रतियोगिता में भारी उलटफेर भी कर दिया।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैच बिलंब से शुरू होने के कारण दोनों अंपायरों ने ओवर में कटौती करते हुए 30-30 ओवरों का मैच कराने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब ने पूरे तीस ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया। वामहस्त बल्लेबाज अरविंद कुमार ने छः चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 47 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में आदित्य यादव ने 36, सत्यम यादव ने 31, श्रीजन सिंह ने 23 तथा मो० इमरोज ने 14 रनों का योगदान दिया। मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की ओर से आशीष तँवर ने 37 रन देकर तीन विकेट, तथा अमोश एक्का ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए। सुरज कुमार, प्रगति कुमार, अर्पित महंथा एवं प्रशांत कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की टीम ने 29.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आशीष तँवर ने सात चौकों एवं एक छक्का की मदद से 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अमोश एक्का ने भी छः चौकों एवं तीन छक्कों की सहायता से 57 नाबाद रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अन्य बल्लेबाजों में प्रगति कुमार ने 30, सुरज कुमार ने 24 तथा अर्पित महंता ने 11 रन बनाए। यंग झारखंड क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अरविंद कुमार ने 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए। श्रीजन सिंह, तनवीर राजा, सन्नी मिश्रा, सत्यम यादव एवं अनिकेत सिंह को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

कल एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के दूसरे मुकाबले में यंग झारखंड क्रिकेट क्लब चाईबासा का मैच लारसन क्लब चाईबासा से होगा।

Related Post