धनबाद: धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेमिका के घर में प्रेमी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना टुंडी के लुकैया गांव की है, जहां गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड निवासी युवक ने यह कदम उठाया।
सोमवार को घटना की जानकारी मिलते ही टुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। टुंडी थानेदार उमाशंकर ने युवती और उसके परिवार से इस मामले में विस्तार से पूछताछ की।
घटना का पूरा विवरण
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का टुंडी की एक युवती से पिछले छह महीने से प्रेम संबंध था। युवती अपने नाना के घर में रह रही थी। युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मेला घूमने और जात्रा (नाट्य प्रदर्शन) देखने की योजना बनाई थी और इसके लिए दो टिकट भी खरीद लिए थे।
युवक ने मेले में पहुंचकर प्रेमिका को फोन किया, लेकिन वहां उसने उसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ देखा। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद से आहत युवक ने गुस्से और निराशा में युवती के नाना के घर में जाकर फांसी लगा ली।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि यह मामला प्रेम संबंध में आई कड़वाहट का प्रतीत होता है। थानेदार उमाशंकर ने कहा कि युवती और उसके परिवार से पूछताछ की जा रही है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
शोक की लहर
घटना के बाद से मृतक के परिवार में शोक व्याप्त है। वहीं, युवती और उसका परिवार भी सदमे में है। स्थानीय लोगों ने इस घटना को दुखद बताते हुए युवाओं से भावनात्मक संतुलन बनाए रखने की अपील की है।