Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

पीएलएफआई उग्रवादियों ने तीन वाहनों में लगाई आग…मजदूरों ने तुरन्त आग बुझा दिया…दो जगहों पर साटा पोस्टर..

झारखण्ड : खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा रेलवे स्टेशन के पास रविवार की देर रात पीएलएफआई उग्रवादियों ने दो स्थानों पर पर्चा साटा। वहीं चंदापारा गांव के पास रेलवे अंडरग्राउंड पुल का निर्माण कर रही कंपनी के तीन वाहनों में आग लगाने का प्रयास किया। हालांकि वाहनों में आग लगाते समय मजदूरों ने देख लिया जिससे समय रहते आग बुझा ली गई।जिससे वाहनों को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची।

 

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर कर्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पर्चा जब्त कर लिया। पर्चा लगाने और वाहनों को आग लगाने की घटना पर एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा और तोरपा इंस्पेक्टर भी पहुंचे तथा घटना की जानकारी प्राप्त की।

 

 

 

इस मामले में एसपी अमन कुमार ने बताया कि कुछ लोग बाइक से पहुंचकर घटना को अंजाम दिया है। घटना की जांच की जा रही है। इस घटना में शामिल लोगों की शिनाख्त कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ने बताया कि फिलहाल निर्माण कार्य में लगी कंपनी को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

Related Post