Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

जमीन विवाद में भाई ने भाई की पीट-पीटकर की हत्या…

हज़ारीबाग: जिले के बरकट्ठा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कोनहारा खुर्द में जमीन विवाद को लेकर एक भाई ने अपने ही भाई आसीन अंसारी को पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने NH2 पर शव को रखकर रोड जाम कर दिया।लगभग डेढ़-दो घंटे तक सड़क को जाम रखा। जाम में दर्जनों छोटी-बड़ी गाड़ियां फंसी रही।

मृतक के परिजनों ने बताया कि उसने अपने हिस्से की जमीन में वर्षों पहले घर बनाया।उसके घर के सामने खाली जमीन है।हत्या के आरोपी माशूक अंसारी उस जमीन को अपना बताते हुए घर निर्माण के लिए बुनियाद डालने लगा। इसपर आसीन अंसारी ने विरोध किया।दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई।इसके बाद माशूक अंसारी ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर पीट-पीटकर आसीन अंसारी की हत्या कर दी।पीड़ित परिजनों के मुताबिक घर के सामने आरोपियों के द्वारा घर बनाने से घर का रास्ता बंद हो रहा था। जिसके बाद वह जबरन उसके घर के सामने अपना घर बनाने लगा।

घटनास्थल पर पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा।थाना प्रभारी राजेश भोक्ता, गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे थे। पुलिस और प्रबुद्ध ग्रामीणों ने जाम करने वालों को बताया कि हत्या में शामिल माशूक अंसारी समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिए जाने की बात पर जाम हटाया गया।

Related Post