Wed. Nov 13th, 2024

आरपीएफ हटिया द्वारा ट्रेन में तस्करी की जा रही शराब की बोतलें बरामद

रांची:रांची मंडल में आरपीएफ द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर, आरपीएफ पोस्ट हटिया और फ्लाइंग टीम रांची द्वारा संचालित “ऑपरेशन सतर्क” के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

 

यह घटना ट्रेन संख्या 18105 में घटित हुई, जहां जनरल कोच में एक लावारिस प्लास्टिक बैग पाया गया। आरपीएफ कर्मियों ने उस बैग के मालिक का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया। बैग संदिग्ध लगने पर उसे बैगेज स्कैनर से स्कैन किया गया। स्कैनिंग के दौरान यह पाया गया कि बैग में शराब की बोतलें छिपाई गई हैं।

 

बैग खोलने पर कुल 23 शराब की बोतलें बरामद हुईं, जिनकी अनुमानित कीमत रु. 11,700/- बताई जा रही है। इसके बाद, रांची आरपीएफ की उपनिरीक्षक रीता कुमारी ने सभी कानूनी औपचारिकताओं के साथ शराब को जब्त कर लिया। जब्त की गई शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

आरपीएफ द्वारा इस तरह की कार्रवाई से रेलवे परिसरों में तस्करी के मामलों पर लगाम लगाने में सहायता मिल रही है।

Related Post