Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

बड़ा जामदा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में कांग्रेस पार्टी की झण्डों से पटा बाईक रैली

गुवा।जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के गांव गांव में महागठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु के द्वारा जनसंपर्क अभियान जारी है ।इसी जनसंपर्क अभियान के तहत बड़ा जामदा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में झण्डों से पटा बाईक रैली कार्यकर्ता रिमू बहादुर आलोक पाण्डेय एवं गोर्वद्धन चौरसिया के नेतृत्व में निकाली गई।ग्रामीणों से अपील किया की 13 अक्तूबर को 02 नबंर बटन दबाकर महागठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु को हाथ छाप में वोट करे। ताकि राज्य में हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग करने के लिए जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सोनाराम सिंकु को दुबारा विधायक बनाकर भारी मतों से विजय बना कर झारखंड विधानसभा, रांची भेजें । दूसरी ओर गठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु का लोगों से मिलकर समर्थन और आशीर्वाद लेने का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव गांव में जाकर लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

Related Post