Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

किसी भी परिवार की बेटी के लिए मात्र एक रुपए में विवाह मंडप या मैरिज हॉल उपलब्ध करवाऊंगा : शंभू चौधरी

oplus_1048576

शंभू चौधरी ने पश्चिमी में जमाए पांव कहा किसी भी परिवार की बेटी के लिए मात्र एक रुपए में विवाह मंडप या मैरिज हॉल उपलब्ध करवाऊंगा..

जमशेदपुर : पश्चिमी से एक तरफ बन्ना गुप्ता हैं और दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी शंभू चौधरी ने भी पांव जमा लिया है, उनका चुनाव चिन्ह बेबी वॉकर है उन्होंने कहा मैं तीसरी बार चुनाव लड़ रहा हूं इससे पहले 2 बार चुनाव लड़ चुका हूं लेकिन सफलता नहीं मिली थी लेकिन मैंने जनता का साथ नही छोड़ा है । उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान नौ निश्चय की बात की जिसमे जनता के अहम मुद्दों को रखा जिसमे बेरोजगार युवाओं को 20,000 की नौकरी से लेकर मोहल्ला क्लिनिक बनावाने तक की बात कही उन्होंने कहा अगर मैं चुनाव जीत कर आया तो पहली प्राथमिकता महिलाओं के लिए होगी किसी भी घर की बेटी की शादी में 25000 रुपए की सहयोग राशि हम मुहैया करा कर देंगे और उन्होंने बिजली और पानी के विषय में भी खुल कर बात की उन्होंने बताया सोनारी, कदमा, मानगो और आज़ाद बस्ती जैसे छेत्र में पानी की समस्या है, टैंक ले जा कर पानी बांटना ये परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है, मैं अगर जीत कर आता हूं तो पानी और बिजली की समस्या को दूर करूंगा, और जहां तक बात रही क्राइम की तो पूरे छेत्र में क्राइम ज़ीरो होगा।

Related Post