Thu. Nov 21st, 2024

पूर्वी सिंहभूम निर्दलीय प्रत्याशी सौरव विष्णु ने कहा राजनीति मे परिवार एवं निजी हमले निम्न स्तर की राजनीति ।

पूर्वी सिंहभूम निर्दलीय प्रत्याशी सौरव विष्णु ने कहा राजनीति मे परिवार एवं निजी हमले निम्न स्तर की राजनीति ।

निर्दलीय प्रत्याशी सौरव विष्णु ने कहा की राजनीति मे जिस तरह बीजेपी और कोंग्रेस निजी और परिवार पर हमला कर रहे हैं वो निम्न स्तर की राजनीति को दर्शाता है । हमे इस तरह की पर्सनल राजनीति से ऊपर उठने की ज़रूरत है ।

रोड के साइड मे ठेले खेमचे वालो को जिस तरह JNAC द्वारा परेशान किया जा रहा है , वो सही नही है । मैं आने वाले दिनों मे उनके लिए वेंडर लाइसेंस बनवाने का कार्ये करूंगा जिससे वो आने वाले दिनों मे रात्रि मार्केट यानी रात मे भी अपना दुकान खोल सकें ताकि जमशेदपुर की जनता रात मे भी खाने का लुफ्त उठा सके और उनके लाइफ स्टाइल मे भी प्रगति हो और वो अपना गुजर बसर आसानी से बिना किसी परेशानी के कर सकें ।

आज पूर्वी सिंघभूम की जनता जिस तरह ट्रैफिक के टाइमिंग से परेशान है वो भी किसी से छुपा हुआ नही है , ट्रैफिक नो एंट्री का टाइमिंग भी चेंज होना चाहिए , अभी करीब रात्रि 10 बजे ट्रैफिक खुल जाति है जिससे पब्लिक के लिए कही ना कही जोखिम भरा होता है। आने वाले दिनों मे मैं अगर जीत जाता हूं तो नो एंट्री का टाइमिंग 10 बजे की जगह 11 बजे पुरी तरह हो जायेगा ये आश्वस्त करता हूं ताकी पब्लिक को आसानी हो सके और कम से कम रिस्क हो ।

एमजीएम अस्पताल आने वाले दिनों मे पश्चिमी सिंघभूम मे शिफ्ट हो जायेगा तब पूर्वी सिंघभूम की जनता का क्या होगा ये बात किसी भी पार्टी के नेता ने नही सोचा और ना इसके बारे मे कोई बात करता है ।

मुझे अगर पूर्वी सिंघभूम की जनता आशीर्वाद देकर विधायक बनाती है तो मैं सबसे पहले पूर्वी सिंघभूम की जनता के लिए एक अस्पताल बिरसानगर मे खुलवाने का कार्ये करूंगा जिससे पूर्वी सिंघभूम की जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े और उनको बेहतर इलाज मिल सके ।

Related Post