Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

हजारीबाग में रामनवमी पूजा कमिटी के पूर्व अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या..

हजारीबाग- : हजारीबाग शहरी क्षेत्र से एक बुरी खबर है, जहां बड़ा बाजार में मंगलवार की सुबह बाइक से आए अपराधियों ने रामनवमी कमिटी के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव को गोली मार दी है. अपराधियों ने उनके आवास के समीप ही इस कांड को अंजाम दिया है. उन्हें तीन गोलियां लगी हैं. एक गोली पेट में, जबकि दो गोली पीठ में मारी गयी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं. पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गयी है. इधर, गंभीर रूप से घायल मंजीत यादव को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Related Post