Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सर्विस वोटर का पोस्टल बैलेट ससमय प्राप्त करने को लेकर डाक विभाग के साथ की बैठक

जमशेदपुर-:विधानसभा चुनाव को लेकर सर्विस वोटर का पोस्टल बैलेट ससमय जिला प्रशासन को प्राप्त हो इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने डाक विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव व कोषांग के अन्य पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में सर्विस वोटर के मतदान के पश्चात पोस्टल बैलेट (इटीपीबीएस ) डाक से सादे लिफाफे में प्राप्त होना है, इन डाक को सावधानी पूर्वक सुरक्षित प्राप्त कर पोस्टल बैलेट स्ट्रॉन्ग रूम में वीडियोग्राफी कराते हुए जमा किया जाएगा। उन्होने बताया कि अभ्यर्थिता वापसी से मतगणना की तिथि तक प्रत्येक दिन तीन बजे तक पोस्टल बैलेट जमा होना है, इसके लिए संबंधित आरओ से समन्वय बनाकर जमा करायें। पोस्टल बैलेट जमा करने के क्रम में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि और लोक सभा उम्मीदवार या प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं। इसके लिए निदेश दिया गया कि चिन्हित कर डेडिकेटेड डाकिया उपलब्ध करायें, मतगणना से पूर्व तक उद्योग केन्द्र स्थित पोस्टल बैलेट स्ट्रॉन्ग रूम में इटीपीबीएस जमा किए जाएंगे, मतगणना के दिन सुबह 07:59 बजे तक प्राप्त इटीपीबीएस को-ऑपरेटिव कॉलेज में प्राप्ति स्वीकार किया जाएगाा ।

डाक विभाग को नोडल डाकघर तथा डाकिया चिन्हित करने का निर्देश दिया गया ताकि सुगमता से सर्विस वोटर का इटीपीबीएस ससमय जमा लिया जा सके। डाकघर को पोस्टल बैलेट हेतु प्रतिनियुक्त डेडिकेटेड एआरओ का विवरण उपलब्ध कराने का निदेश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया।

Related Post