Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

जमशेदपुर में डकैती की योजना बना रहे पांच गिरफ्तार ..

जमशेदपुर:- जमशेदपुर की परसूडीह पुलिस ने शनिवार को छोटा गोविंदपुर के पास स्थित एक निर्माणाधीन फ्लैट में छापेमारी कर डकैती की योजना बना रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में रेलवे कॉलोनी निवासी सुजल गोप, सुभाषनगर निवासी दिनेश पात्रो उर्फ शुरु बाबू, पूर्णाडीह निवासी राकेश पाल उर्फ सोना भगत, काली मंदिर रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाले सनुप गोप और जादूगोड़ा निवासी असीम दास शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग निर्माणाधीन भवन में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को देख दो लोग फरार हो गए, जबकि पांच को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गई। तलाशी के दौरान सुजल गोप ने अपने पास रखे हथियार को छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एकजुट होकर डकैती करने की योजना बना रहे थे। इसके अलावा, उन्होंने पूर्व में कुछ लोगों से रंगदारी मांगने का भी उल्लेख किया।

डीएसपी तौकीर आलम ने बताया कि सुजल गोप और दिनेश पात्रो के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Related Post